रीवा। प्रदेश में हथियारों का शौख पालने वालो की तदात बढ़ती जा रही है, यह शौख इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इसकी गिरफ्त में सबसे अधिक युवा और किशोर हैं। हाल ही में उज्जैन में रिवाल्वर के साथ एक फोटो वॉयरल होने पर वहां की युवती पर कार्यवाही की गई थी वहीं अब रीवा में शुक्रवार को रीवा के ‘रिवाल्वर राजा’ की फोटो सामने आई है। मामले की जानकारी एसपी नवनीत भसीन तक पहुुंंचने की बात सामने आई है।
क्या है मामला…
जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की एक युवक की यह तस्वीर बताई जा रही है, जिसमें दो अवैध हथियार लिए हुए है और फोटो को शोसल मीडिया में वॉयरल किया है। यह करतूत किसी रिषभ सिंह नाम के युवक की आईडी में हुई है, बताया जा रहा है कि युवक ही रिषभ सिंह है और उसने अपने दोस्तो के बीच धौंस जमाने इस प्रकार का काम किया है और वह इस प्रकार की तस्वीरे समय-समय पर वॉयरल करता ही रहता है। खैर सूत्रों की माने तो पुलिस जांच में जुटी हुई है।
युवक में अपराधिक प्रवृत्ति
बताया जाता है कि जिस युवक की फोटो वॉयरल हो रही है वह अपराधिक प्रवृत्ति का ही है और उसके द्वारा हाल ही में गढ़ क्षेत्र में कुछ लोगो के साथ अभद्रता सहित दबंगई दिखाने का काम किया गया था। हालांकि यह जानकारी सूत्रों पर आधारित है आगे का मामला पुलिस की जांच के बाद ही क्लीयर होगा।
०००००००००००००००