रीवा। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत जनवरी के प्रथम सप्ताह में हुई ,रीवा जिले में दिसंबर के महीने में 2 केस एवं जनवरी के प्रथम सप्ताह से निरंतर सक्रिय केस बढ़ते रहे। विगत 1 सप्ताह से एक भी कोविड-19 का प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है। रीवा जिला वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव से मुक्त हो गया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या निरंक है।
ज्ञात हो कि माह जनवरी 2022 में 2384 प्रकरण,फरवरी 2022 मे 686 प्रकरण , मार्च 2022 मे 5 प्रकरण कुल लगभग 3075 प्रकरण प्रकाश में आये हैं। कलेक्टर रीवा श्री मनोज पुष्प ने जिले वासियों से अपील की है कोविड- अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग ,सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे रीवा जिला वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त है, संभावित चौथी लहर से बचाव के लिए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार एवं कोविड टीकाकरण का पालन समस्त जिले वासियों को करना आवश्यक है। कोविड नियंत्रण अंतर्गत टीकाकरण अभियान विगत 16 जनवरी 21 से निरंतर जारी है।
सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अभियान 3 जनवरी से किया जा रहा है साथ ही शाला त्यागी बच्चे एवं ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें भी शत-प्रतिशत टीका लगवाने का कार्य जारी है।