रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.विजयपाल स्मृति अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15) के 3 दिवसीय फाइनल मैच के दूसरे दिन के खेल में सतना की टीम ने पहली पारी में रीवा पर 117 रनों की लीड लेकर अपनी स्थिति को बहुत मजबूत बना लिया है। उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला ने बताया कि फाइनल मैच के दूसरे दिन के खेल में सतना की टीम ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 154 रनों से आगे बढ़ाया तथा गेंदबाजी में 6 विकेट लेने वाले अभिदर्श सिंह ने सोमवार को बल्ल्े से भी जोरदार हाथ दिखाया तथा अपनी टीम के लिये एक महत्वपूर्ण 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। निचले क्रम के अन्य बल्लेबाजों के साहसिक प्रदर्शन की बदौलत सतना की टीम अपनी पहली पारी में 257 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही।
यश बर्मन ने 28 रन व अनुज बघेल ने 19 रनों की पारियॉ खेलीं। रीवा की गेंदबाजी के अगुआ रहे उनके कप्तान व बामहस्त मध्यम तेज गेंदबाज अक्षत गौतम जिन्होंने 66 रन देकर सतना के 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया उनके अलावा मानस पाण्डेय व अनुज दुबे ने भी 2-2 विकेट लिये। अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की सहायता से सतना की टीम ने रीवा पर पहली पारी में 117 रनों की महत्वपूर्ण लीड पाने में सफलता प्राप्त की जो अंत में निर्णायक साबित हो सकती है। 117 रनों की लीड के मनोवैज्ञानिक दबाव में रीवा ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया पर रीवा की दूसरी पारी में बल्लेबाजी का पूरा ताना-बाना उनके ओपनिंग बल्लेबाज सिद्धार्थ सिंह के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा ।
जहॉ रीवा के इस बामहस्त बल्लेबाज ने आज बेहद शानदार बल्लेबाजी की परंतु खेद का विषय यह रहा कि उसे दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों की कोई मदद नहीं मिली। विकेट के एक छोर पर सिद्धार्थ जमकर व आक्रामक बल्लेबाजी करते रहे पर दूसरे छोर पर उनके साथी बल्लेबाज एक-एक कर आउट होकर पैवेलियन की राह पकड़ते रहे नतीजन दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने के समय तक रीवा की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 192 रन बना लिये है। सिद्धार्थ की बल्लेबाजी का महत्व इसी से समझ में आ जाता कि रीवा की दूसरी पारी में कुल बने 192 रनों मे 141 नाबाद रन अकेले सिद्धार्थ सिंह के द्वारा बनाये गये है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में कुल 173 गेंदे खेली तथा 27 चौके लगाये।
सिद्धार्थ 141 रनो की पारी खेलकर अभी भी नाट आउट हैं । उनके अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज मेहुल अग्रवाल 12 रन एवं अभिज्ञान श्रीवास्तव 10 रन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सतना के सभी गेंदबाजों ने नियंत्रित व प्रभावशाली गेंदबाजी की ईशान सिंह ने 3 विकेट लिये जबकि नीलेश मिश्रा एवं यश बर्मन को 2-2 विकेट मिले। इस प्रकार दूसरे दिन के खेल मे सतना की पहली पारी की 117 रनों की लीड को घटाकर रीवा का स्कोर मात्र 75 रन होता है जबकि उसके तीन विकेट गिरने अभी भी शेष हैं पर उनके स्टार बल्लेबाज सिद्धार्थ सिंह 141 रन बनाकर अभी भी नाट आउट हैं जो रीवा के लिये जरूर एक लाभदायक है।
अत: तीसरे और अंतिम दिन के खेल मे रीवा के शेष बचे 3 बल्लेबाज पूरी कोशिश करेंगे कि वो अपनी टीम के स्कोर को ज्यादा से ज्यादा बना सके ताकि सतना पर दूसरी पारी में दबाव बनाया जा सके । परंतु अभी तक सतना की टीम की स्थिति काफी मजबूत तथा कहा जा सकता है कि वह खिताब जीतने के बिल्कुल करीब है पर क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें अंतिम गेंद तक नहीं कहा जा सकता कि क्या हो जाये। फाइनल मैच में बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ धीरेंद्र शुक्ला अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के स्कोरर पवन तिवारी स्कोरर हैं।