रीवा। होली के त्योंहार को मात्र एक दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में जिले की पुलिस त्योंहार शांतिमय रहे इसके लिए तमाम प्रयास भी कर रही है। बुधवार की शाम एसपी नवनीत भसीन खुद फ्लैग मार्च पर निकले लेकिन अपराधियों को किसी बात का कोई खौफ नहीं है। शायद यही वजह है कि एक तरफ जहां एसपी भ्रमण पर थे वहीं दूसरी ओर पत्थरबाजी व लात-घूंसे बीच बाजार चल रहे थे।
क्या है मामला..
जानकारी के मुताबिक शिल्पी प्लाजा के समीप रसिया मोहल्ले में रहने वाले संतोष रावत व उसके भाई द्वारा सामने एक अन्य परिवार से विवाद कर दिया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षो के बीच लात-घूंसे, लाठी-डंडे से मारपीट शुरु हो गई व जब इससे भी बात नहीं बनी तो पत्थर उठा कर मारने शुरु कर दिए। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर अमाहिया थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और मामले को किसी तरह नियंत्रण में लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
निकलने वाले हुए घायल
जानकारी के मुताबिक दोनो पक्षों के बीच हुई पत्थर बाजी में वहीं रसिया मोहल्ले में रहने वाली माला व शिवकली को पत्थर लग गया और वह घायल हो गई इसके अलावा वहां से निकलने वाले कई राहगीरों को भी चोंटे आई है। बता दें कि होली जैसे त्योंहार के ठीक पहले इस प्रकार के उपद्रव से पुलिस एलर्ट हो गई है व पुलिस को तैनात भी किया गया है।