रीवा। गुरुवार को सोहागी थाना क्षेत्र के डीह गांव में हुए भीषण सड़क हादसे ने लोंगो का दिल दहला दिया। डम्फर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमे से एक कि मौके पर मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रमीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। आरोपी चालक मौके से फरार है।
जानकारी के मुताबिक शोहागी थाना क्षेत्र के डीह गांव में भिसड सड़क हादसा हुआ है। रायपुर बस्ती निवासी शिवकांत आदिवासी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक में सवार होकर सोनौरी मार्ग में जा रहा था इसी बीच अनियंत्रित तेज रफ्तार डम्फर ने उसे ठोकर मार दी। इस दौरान शिवकांत डम्फर की चपेट में बुरी तरह से आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इज़के अलावा उसके साथी को गंभीर चोंटे आई हैं। बता दें कि इस घटना को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों सहित परिजनों को समझाइश दी जा रही है लेकिन लगातार सामने आ रही सड़क हादसों की घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित हैं।