रीवा। गुरुवार को राजस्व वसूली की समीक्षा निगमायुक्त मृणाल मीना द्वारा की गई। जिसमें 2 मार्च से 16 मार्च तक कुल 15 दिवसों में राजस्व वसूली में लगे कर्मचारियों की वसूली में 2 प्रतिशत की भी वृद्धि नहीं पाई गई, जबकि 15 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत की राजस्व वसूली करने की नोटिस जारी की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के बार बार निर्देश के बावजूद भी सौपें गये दायित्वों का निर्वहन न करना लापरवाही व उदासीनता का द्योतक है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कार्य के प्रति उदासीनता, एवं राजस्व वसूली कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण सहायक राजस्व निरीक्षक आयुष पाण्डेय, प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक सर्वेश दुबे, भगवानदीन यादव, दिवाकर रावत का मार्च माह में एक दिवस का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये है, साथ ही निर्देशित किया गया कि 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जोन क्रमांक 1 से सम्बंधित कार्यों/स्वच्छ भारत अभियान से सम्बंधित नास्तियों को प्रस्तुत करने में प्राय: उपयंत्री रमेश सिंह द्वारा बिलम्ब से किया जाता है नस्ती में अंकित की गई टीप के अनुसार उनका जबाव भी प्रस्तुत नही किया जाता है। जबकि कई बार समक्ष में उन्हें निर्देश दिये गये है कि नस्तियां समय पर प्रस्तुत करें तथा जो जानकारी चाही गई है, उसका सटीक जबाव नस्ती में अंकित करें। उनका यह कृत्य बार बार दिये गये निर्देशों की अवहेलना है एवं सौपें गये दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता व लापरवाही का द्योतक है। लापरवाही बरतने के कारण उपयंत्री रमेश सिंह का माह मार्च 2022 में 02 दिवस के वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये है। जोन क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड 9 के सम्पत्तिकर वसूली के कार्य का दायित्व प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय को सौंपा गया है, किन्तु राजस्व वसूली में वांछित सुधार नही लाया जा रहा है, जिसके सम्बध में कई नोटिसें पूर्व में दी गईं थीं।
किन्तु बार बार निर्देश दिये जाने के बाद भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं की गई। साथ ही बड़े बकायादारों से वसूली नहीं करने एवं तथ्यों से ध्यान भटकाने का प्रयास भी किया गया है। उक्त कृत्य शासकीय आदेश/निर्देश एवं सौंपे गये पदीय दायित्वों के अनुरूप न होकर कार्य के प्रति अनियमितता/घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। अत: वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कार्य के प्रति उदासीनता, एवं सम्पत्तिकर वसूली कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण शिवप्रसाद पाण्डेय, प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिक निगम रीवा की 1 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिये गये हैं।
०००००००००००००-