रीवा। होली का त्योहार जिले भर में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया, जिले में पुलिस भी इस त्योहार को लेके अलर्ट रही। शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर शक्त कार्यवाही की गई। अमाहिया पुलिस ने भी दो बाइक सवारों को धर दबोचा। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि होलिका दहन पर अमहिया थाना स्टाफ द्वारा शराब पीकर रोड पर मोटरसाइकिल क्रमांक डब्ल्यूबी 26 ए एम 1392 चलाने वाले वाहन क्रमांक के चालक अंकित गुप्ता पिता ओम प्रकाश गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी नारायण चक्की के पास वार्ड नंबर 44 थाना सिटी कोतवाली के विरुद्ध थाना अमहिया से इस्तगासा क्रमांक 4/22 धारा 185,130 (क)/177 एमवी एक्ट के तहत एवं मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन क्रमांक एमपी 17 एम पी 4353 के चालक अभय गुप्ता रमाशंकर गुप्ता उम्र 34 साल निवासी बिछिया थाना सिटी कोतवाली रीवा के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 5/22 धारा 185,130 (क)/177 एमवी एक्ट का इस्तगासा कायम किया जाकर कार्यवाही की गई।