रीवा। कोरोना ने एक बार फिर जिले में दस्तक दी है, बीते 15 दिनों से कोरोना की शून्य आ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी लेकिन होली के ठीक अगले दिन जांचे गए मात्र 57 सैम्पलों में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से फिर हड़कम्प मच गया। बता दें कि हाल ही में गत 11 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया था, स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि बीते एक सप्ताह से एक भी पोसीटीवे केस नही मिला और एक्टिव केसों की संख्या भी जीरो हो गई थी।
बता दें शनिवार को होली के ठीक दूसरे दिन फिर एक कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 57 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें 32 सेम्पल आरटीपीसीआर में जांचे गए व 25 सेम्पल एंटीजेन में जांचे गए। मील मरीज को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है व उससे जुड़े संपर्कियो के सेम्पल लिए गए है। ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
बता दें कि 15 दिन के अंतराल के बाद इस प्रकार से फिर से मरीजो के मिलने से हड़कम्प मच गया है। वही कोरोना की चौथी दस्तक को लेके चर्चाएं होने लगी है। हालांकि तीसरी दस्तक में वैक्सीन के चलते कोरोना का असर कम हुआ लेकिन बावजूद इसके वैक्सीन नही लगवा रहे हैं। बूस्टर डोज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई जा रही लेकिन लोंग आगे नही आ रहे यही हाल 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों टिकाकरण का है लगातार अपील के बाद भी दुसरी डोज नही लगवाई जा रही है। कोरोना की फिर से जिले में इंट्री को लेकर कृपया सावधान हो जाये और जीवन रक्षक वैक्सीन जरूर लगवाए।