रीवा। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, नियंत्रित वाहनों की ठोकर से कईयों की जान जा चुकी है। कटरा-मऊगंज मार्ग स्थित कोटा गांव में बीते शाम हुए हादसे ने लोगो का दिल दहला कर रख दिया। बाइक सवार तीन लोगो को बुलेरो ने ठोकर मार दी। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। उपचार कराने तक का समय नहीं मिल सका। हादसा इतना गंभीर था कि लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। एक ही घर के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम छा गया।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक नीरज शुक्ला पिता गोविंद शुक्ला अपनी तीन वर्षीय बेटी पीहू के साथ अपने ससुराल गया हुआ था। बताया गया कि सास ममता तिवारी के हाथ फैक्चर था जिन्हें अस्पताल लेकर चाकघाट जाना था। तीनो एक बाइक में सवार होकर चाकघाट के लिए निकले, उससे पहले बेटी पीहू को घर में छोडऩा था। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मार दी और वह बुलेरो के टॉयर के नीचे आ गए। तीनो बुरी तरह कुचल गए। मौके पर ही तीनो की मौत हो गई।
8 माह का बेटा
बताया जाता है कि नीरज अपने घर का इकलौटा बेटा था, उसकी पत्नी और 8 माह का बेटा घर ही थे लेकिन बेटी साथ आने के लिए तैयार हो गई। बेटा और बहू दादा-दादी के पास थे। वह 45 किमी. दूर चाकघाट जा रहे थे। इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। एक साथ तीन अर्थियों ने लोगो के दिल दहला दिए है।
०००००००००००००००