सीधी। रीवा लोकायुक्त की टीम द्वारा लागातर रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को एक बार फिर एक पटवारी को रिश्वत लेते टीम ने रंगेहाथ धर दबोचा। यह लगातार चौथी कार्रवाई लोकायुक्त टीम की है। जानकारी के मुताबिक आवेदक जितेंद्र कुमार तिवारी पिता उमेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम करई तहसील सरई जिला सिंगरौली द्वारा शिकायत की गई थी कि आरोपी अनुभव त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र कुमार त्रिपाठी उम्र 30 वर्ष पटवारी हल्का पिडऱा तहसील सरई जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश निवासी चिरहुला कॉलोनी रीवा द्वारा विकृत 28 भूमियों का नामांतरण करने के लिए 56 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से 15000 रुप सोमवार को लेना तय हुआ था।
मामले की शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ को की थी, उन्होंने मामले की जांच कराई, सत्यता पाए जाने पर सोमवार को पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम पीपरखांड स्थित शासकीय जमीन पर धर दबोचा। ट्रैप अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक़ रहे उनके अलावा उप निरीक्षक रितुका शुक्ला एवं 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में मौजूद रही।
००००००००००००००००