रीवा। जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आगामी 1 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। दो साल बाद ऑफलाइन होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 152 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा एक पाली में सुबह 9 से साढ़े 11 के बीच होगी। परीक्षा दो घंटे की होगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए छात्रों को परीक्षा प्रारम्भ होने के आधे घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। इस बाबत राज्य शिक्षा केंद्र ने स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 9 अप्रैल तक चलेगी।
वहीं, परीक्षा में मदद के लिहाज से छात्रों को ऑनलाइन प्रश्न बैंक जारी कर दिए गए हैं। इस बैंक के जरिये छात्रों को परीक्षा देने में कुछ आसानी हो सकती है। प्रश्न बैंक हेतु एक सरल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है, जिसने काम करना शुरू कर दिया है। बताते हैं कि यह एप्लीकेशन कम्प्यूटर और एंड्रायड फोन दोनों से ऑपरेट किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पिछले जनवरी माह में विद्यालय बंद कर दिए गए थे। इस बीच ही प्रश्न बैंक देने की कवायद बढ़ी। अब हालांकि विद्यालय खुल गए हैं लेकिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नगण्य हैं और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए छात्रों को विद्यालय पहुंचने के लिए दबाब भी नहीं बनाया जा रहा। ऐसे में छात्रों की मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है। लिहाजा यह प्रश्न बैंक छात्रों को दिया जाना तय हुआ है।
०००००००००००००००