सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। समदड़िया गोल्ड के शुभारंभ में कथा वाचन करने के पहले ही महंत सीताराम दास ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया! महंत अब फरार है, इधर महंत की इस घटना को अंजाम देने के बाद महंत की कुंडली एक-एक करके बाहर आ रही है। अभी तक नेताओ और पुलिस अधिकारियों सहित समाजसेवी का चोला ओढ़ने वालो के साथ महंत की फ़ोटो वायरल हो रही थी कि अब महंत की कुछ अश्लीन तश्वीरें भी वायरल हो रही है। जिसमे महंत लड़कियों के साथ कमरे में रंगरलिया मनाता दिख रहा है। इन तश्वीरो मे खुले तौर पर देखा जा रहा है कि महंत किन बातों का सौखीन था। जिस प्रकार से इन वायरल हो रही तश्वीरो ने में महंत को लड़की के साथ देखा जा रहा है उससे यह कहना गलत नही होगा कि साधु का चोला ओढ़े महंत रंगरलियों का शौखिन था।
इन तश्वीरो को लेके यह भी चर्चा है कि महंत की लड़की साथ वायरल हो रही यह तश्वीर रीवा के किसी होटल की ही है, इसमें जो शॉपिंग झोला भी रखा हुआ है वह रीवा के V2 माल का है। अब यह चर्चाएं कितनी सही हैं यह तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगा लेकिन इन तश्वीरो के वायरल होने के बाद यही कहा जा रहा है कि महंत ने रीवा में अपने स्थानीय चेलों की मदद से अय्यासी का अड्डा बना रखा था, और महंत के आपराधिक प्रवित्ति के स्थानीय चेले ही इस तरह के इंतजाम महंत के लिए बदल बदल कर करते थे। शायद यही वजह है कि महंत का टूर रीवा के लिए जल्दी जल्दी बनता रहता था।
पुलिस के मुताबिक जिस किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप महंत पर लगाया है उसे परीक्षा में पास कराने के नाम पर महंत के पास उसके स्थानीय चेले लेकर आये थे। बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद यह भी कहा जा रहा है न जाने कितनी लड़कियों को ऐसे लालच देकर महंत के सामने लाया गया होगा और मेहनत ने उनके साथ दुष्कर्म किया। वह किन्ही वजहों से हो सकता है सामने न आई हो और इसलिए महंत के हौसले इतने बुलंद होते गए। हालांकि एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलुओं को देखा जा रहा है।हालांकि सोसल मीडिया में वायरल हो रही तश्वीरें कैसी है और किन परिस्थितियों की हैं इनकी पुष्टि विंध्यवाणी न्यूज नही करता। यह खबर इन वायरल तश्वीरो और इन तस्वीरों को लेके चल रही चर्चाओ पर आधारित है।