रीवा। बहुचर्चित रेप केस के आरोपी महंत सीताराम दास और हिस्ट्रीसीटर विनोद पांडेय को आज न्यायालय में पेश किया जाना है, जिसके लिए पुलिस उसे सिविल लाइन थाना से लेकर निकल चुकी है, इतना ही नहीं दोनो को पहले मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ है। इसके बाद आरोपी महंत व हिस्ट्रीसीटर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि महंत और हिस्ट्रीसीटर दोनो को न्यायालय में पेश कर पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड में लेगी। बता दें कि दुष्कर्म के आरोपी महंत को जब पुलिस लेकर निकली तो अब भी वह अपने उसी अंदाज में बाहर आया और उसने जींस के पैंट में हाथ डाल पूर्व की तरह ही चलते देखा गया, महंत को इस तरह से खबरो में देख लोग यह कह रहे है कि जिस तरह से महंत के चलते का अंदाज है इससे यह नहीं लग रहा है कि उसके साथ बिल्कुल भी सख्ती पुलिस ने की है या फिर उसे बिल्कुल भी अपने कृत्य का कोई अफसोस नहीं है।
महंत ने उगले कई राज
वहीं चर्चाओं के अनुसार कहा जा रहा है कि दुष्कर्म के आरोपी महंत सीताराम ने प्रारंभिक पूछताछ में ही कई बड़े राज उगले है, उसके मुह से कई नामी हस्तियों के नाम सामने आए है व कई समाजसेवी का चोला ओढऩे वाले समाजसेवी भी महंत के सहयोगी रहे हैं, महंत के मोबाईल से भी कइ बड़े खुलासे हो रहे है, हालांकि पुलिस ने मामले को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। चर्चा में कहा जा रहा है कि कुछ सत्ताधारी नेताओं के गहरे संबंध महंत के साथ मिले है।
००००००००००००