रीवा। दुष्कर्मी महंत! सीताराम दास की चर्चाएं बीते दो दिनो से लगातार जिले भर में हो रही है, महंत पर दुष्कर्म का आरोप है और महंत के इस कृत्य की भारी निंदा हो रही है, संत को चोला पहनकर दुष्कृत्य करने वाले महंत की थू-थू हो रही है, सभी उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, हालांकि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के महज 40 घंटे के अंदर की महंत को धर दबोचा। जिसके बाद से महंत पर जनता का आक्रोश और बढ़ रहा था, उसे फांसी देने की मांग की जा रही थी और चर्चाओं में कहा जा रहा था महंत मिले तो उसकी हड्डी तोड़ दी जाएगी।
न्यायालय परिसर में दौड़ाया
बता दें कि चल रही चर्चाओं के बीच लोगो ने महंत को न्यायालय में पुलिस के साथ देख लिया, जब उसे पेश किया गया तब तो लोग शांत रहे लेकिन जब उसे पुलिस वापस लेकर जाने लगी तो महंत पर लोग टूट पड़े, मारो-मारो की आवाजे आनी शुरु हो गई और पब्लिक महंत की ओर बढऩे लगी। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभाला और महंत सहित हिस्ट्रीसीटर को सुरक्षा गार्ड पहनाकर बाहर निकाला गया। इस दौरान महंत को ले जाने के लिए फोर्स भी बुलानी पड़ी।
पैदल मार्च भी कराया
बता दें कि आरोपी महंत सीताराम दास और हिस्ट्रीसीटर विनोद पांडेय को पुलिस सिविल लाइन थाना से पैदल ही न्यायालय के लिए लेकर निकली। गनीमत रही कि इस दौरान पब्लिक कुछ समझ नहीं सकी नहीं तो चर्चाओं में कहा जा रहा था पैदल मार्च के दौरान भी पब्लिक महंत व हिस्ट्रीसीटर पर टूट सकती थी लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
०००००००००००००००