रीवा। कहते हैं औरत देवी का रूप होती है, एक औरत जैसे त्याग कोई नहीं कर सकता, शायद इस कहावत को रीवा की कुकिंग वल्र्ड रिकार्ड बनाने वाली लता टंडन ने प्रमाणित भी किया है। अपने शादीशुदा जीवन को बचाने के लिए उन्होंने कई त्याग किए है लेकिन आज इसके बावजूद वह अपने इस जीवन को बचा पाने में कमजोर पड़ रही हैं, उल्टा उन पर ही कीचड़ उछालने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा उनका कहना है, लता ने अपने साथ हुई हिंसा की जानकारी मीडिया को दी है। जिसके बाद से इसकी जानकारी होने वालो की रूह कांप रही है कि दुनिया का सबसे बड़ा रिकार्ड बनाने वाली महिला ने इतना कुछ सहा है। तो आइए हम आपको लता टंडन द्वारा मीडिया से सांझा की गई कुछ जानकारी देते हैं…..
पति को दूसरी औरत के साथ सोते देखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लता टंडन ने बताया है कि उनका विवाह मोहित टंडन से वर्ष 2005 में हुआ था, वर्ष 2021 तक सब कुछ ठीक चलता रहा। 2017-18 में वह लंदन में थी, इसके बाद वर्ष 2019-20 में वह लंदन से वापस रीवा लौट आईं। उन्होंने बताा कि इसी बीच 9 नवंबर को लता का कार्यक्रम था और वह पूरी तरह से व्यस्त थीं, उन्होंने मोहित को फोन कर इसकी जानकारी दी कि वह व्यस्त हैं थोड़ी देर होगी। प्रोग्राम से फ्री होकर जब उन्होंने मोहित को वीडियो कॉल किया तो मोहित का मोबाइल खुला हुआ था और वह एक दूसरी औरत के साथ बिस्तर पर था और रंगरलिया मना रहा था। यह देख वह दंग रह गईं लेकिन फिर भी चुप रही, उन्होंने अपने तरीके से मोहित टंडन को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना और उनकी हिंसा और बढ़ती गई। उन्हें पता चला कि मोहित के साथ जिस महिला का अफेयर है वह उससे शादी करना चाहती है लेकिन एक शर्त पर जब वह लता को तलाक देंगे। इसलिए मोहित लता पर दबाव तलाक के लिए बनाता रहा लेकिन बच्चों ने भी मना किया कि वह पापा को तलाक न दें। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले की मामले की जानकारी मिली थी लेकिन वह अपने पति का अंधा विश्वास करती थीं इसलिए अपनी पति की करतूतो को नहीं समझ सकी।
आखिर वह औरत कौन?
बता दें कि लता टंडन ने अपने पति के अवैध संबंधों की जानकारी तो मीडिया को दी है लेकिन अभी तक मीडिया से उस औरत का नाम नहीं सांझा किया है, लोग यह सोच कर हैरान हैं कि आखिर ऐसा किया क्यों जा रहा है? हालांकि इसकी वजह जो भी हो लेकिन लता टंडन के साथ हो रही हिंसा को लेकर सभी हैरान हैं। फिलहाल लता टंडन और मोहित टंडन के विवाद को खात्मा मिलता नहीं दिख रहा है, जहां मोहित एक ओर अपने सभी कारनामे पत्नी के सामने आने के बाद भी किसी प्रकार से समझौता करने को तैयार नहीं हैं, वहीं लता ने मोहित के सभी हकीकत सार्वजनिक कर दी है।
००००००००००००