रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास की शराब पार्टी में चिखना लाने और महंत को दुबारी से भितरी तक कार से छोड़ने वाले आरोपी को रीवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह 7वीं गिरफ्तारी है। इसके पहले 5 आरोपी और 6वें नए आरोपी को गुरुवार को रीवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी मोनू पयासी(मिश्रा) घटना के बाद से फरार था जो भागकर मथुरा पहुंच गया था। वहां से वह वापस लौट रहा था जिसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। बता दी इस फरार आरोपी पर रीवा एसपी नवनीत भसीन ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वही पुलिस भी इसे पकड़ने लगातार प्रयास कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड में लिया है। वही गुरुवार को पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि अब घटना में शामिल रहे 8 आरोपियो में एक आरोपी धीरेंद्र मिश्रा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बता दें कि मामले में एक लड़की जिसके की भूमिका सामने आई थी लेकिन उस पर कार्यवाही नही होने से यब सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इतना ही नही सर्किट हाउस में आवंटन को लेके भी अभी सवाल उठाए जा रहे हैं।