रीवा। जिले के चर्चित राजनिवास रेप केस में एक बाद एक नए खुलासे हुए हैं। बता दे कि महंत सीताराम दास पर जिस दिन रेप करने का आरोप है। वह कमरा एक दिन पहले से विनोद पांडेय के नाम अलॉट था। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में राजनिवास में कमरा नंबर 4 की बुकिंग को लेके कुछ डिटेल्स वायरल हो रही हैं।
इन डिटेल्स में कमरा एलॉटमेंट के संबंध में पूरी जानकारी दी जा रही है। इस डिटेल्स से साफ हो रहा है कि राजनिवास रीवा में कमरा नंबर 4 को हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय के नाम से बुक किया गया था। डिटेल्स के मुताबिक दूरभाष से सत्कार अधिकारी एसडीएम अनुराग तिवारी द्वारा आदेशित कमरा बुक करने के लिए किया गया था। दिन रविवार का था, जिसमे विनोद पांडेय सहित अन्य जैसे महंत सीताराम दास व अन्य 27 मार्च दोपहर 12.8 बजे कमरे की बुकिंग आगामी 29 मार्च 1.00AM तक बुक रहा। यहां यह भी बताया गया है कि इस बीच का किराया तक राजनिवास में नही जमा किया गया क्योंकि जिसके नाम से कमरा बुक था उसे पुलिस कस्टडी में ले जाने के कारण किराया नही जमा किया।बता दें कि इस प्रकार के कई मामले चर्चाओ में कहे जा रहे हैं कि राजनिवास में मंत्री व नेताओ के इशारे पर लोंग रहते हैं और एसो-आराम फरमाते हैं लेकिन एक रुपये नही जमा करते।