रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास की राजनैतिक पकड़ अच्छी थी। खासकर उसके देश मे राज कर रही भाजपा पार्टी में काफी पकड़ थी। शायद यही वजह भी थी कि इसी पकड़ के दम पर महंत अधिकारी और कर्मचारियो पर अपनी धौंस जमाता था और उनसे मनमानी काम करवाता था। वजह हो भी क्यों न जिस महंत की चरण वंदना करते मंत्री से संतरी साफ उसके शोसल मीडिया अकाउंट में देखे जा रहे हो तो ऐसे में छोटे-मोटे कर्मचारी की क्या मजाल की वह महंत को न कर सके। इसी का परिणाम रहा कि महंत ने राजनिवास जैसे स्थान में शराब पार्टी कर एक किशोरी की आबरू लूट ली।
बता दें की महंत सीताराम दास का यह काला कारनामा सामने आने के बाद महंत के साथ रहने वाले व उसे संरक्षण देने वालो पर तलवार लटक रही है। हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है। राजनिवास में महंत के लिए हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडेय के नाम से कमरा बुक कराने की बात को लेकर भाजपा सरकार के एक मंत्री का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक इनका नाम सामने नही आया है लेकिन यह साफ है कि मंत्री जी कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये एयर मंत्री बने, मतलब साफ है कि प्रदेश में जितने भी मंत्री कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले है उन्ही में से कोई एक है और भाजपा में रहे मंत्री क्लीन चिट में हैं।
बता दें कि यह कोई नई बात नही है कि महंत के साथ मंत्री का नाम जोड़ा जा रहा है बता दें कि महंत के फेसबुक अकउन्ट में देखा जाए तो न जाने कितने मंत्रियों के साथ महंत के फोटो हैं। यह मंत्री सिर्फ मध्य प्रदेश भाजपा के नही बल्कि यूपी और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यो के भी हैं। इतना ही नही इन मंत्रियों के अलावा भाजपा के दिग्गज लीडर व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी महंत की तस्वीरे वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को देख के यह कहना गलत नही होगा कि महंत की भाजपा में अच्छी पकड़ थी व इसी के चलते वह धौंस दिखाता रहाहै। वह किसी न किसी बहाने अफसर और मंत्रियों से मिलता रहता था। प्रदेश के संतरी से लेकर मंत्री तक उसकी चरण वंदना करते थे।