रीवा। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2022 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रनो से हरा दिया। टीम के जीत के रियल हीरो रीवा के लाल IPL में डेब्यू स्टार कुलदीप सेन रहे। उनके द्वारा आखिरी ओवर में मैच की बाजी ही पलट कर रख दी। मार्कस स्टॉयनिस जैसे धाकड़ बल्लेबाज के स्ट्राइक पर रहते हुए भी जीत के लिए जरूरी 15 रन नही बनने दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। बता दें कि IPL में सेलेक्शन के बाद कुलदीप सेन का यह पहला मैच था। कुलदीप सेन की इस शानदार इंट्री से रीवा सहित पूरे प्रदेश भर में खुसी की लहर है। IPL में कुलदीप के चयन के बाद से ही हर आंखे कुलदीप को IPL मैदान पर देखना चाह रहीं थी, जिले भर के क्रिकेट प्रेमियों का सपना था कि चयन के बाद कुलदीप मैदान पर दिखे और अपनी शानदार खेल से रीवा का नाम रोशन करें, हालांकि लोंगो का यह सपना रविवार को पूरा हो गया और अपने डेब्यू के साथ ही कुलदीप ने अपने शानदार का खेल का प्रदर्शन करते हुए रीवा का मान अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। कुलदीप सेन रीवा के एक सामान्य परिवार से है उनके पिता सैलून की दुकान चलाते हैं। बचपन से ही क्रिकेट में अपने कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले कुलदीप ने अपनी कड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम से यह मुकाम हाशिल किया है। कुलदीप सेन के इस शानदार खेल की आज देश सहित कई अन्य देशों में चर्चाएं हो रही है। रविवार का दिन रीवा सहित प्रदेश वाशियो के लिए काफी गौरव शाली दिन रहा।