रीवा। अननोन नंबर से महिला को आ रहे फोन ने महिला को इतना परेशान कर दिया की महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। महिला ने फांसी के फंदे में झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और इस बात की जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक लौर थाना क्षेत्र के जोधपुर निवासी 22 वर्षीय महिला प्रतिभा शर्मा ने सोमवार को पंखे में झूल आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना दी गई जब मौके पर पुलिस पहुँचजी तो घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमे महिला ने लिखा कि एक अननोन नंबर से उसे कॉल कर परेशान किया जाता था, जिससे वह काफी परेशान हो गई। इस बात को लेकर पति से उसका झगड़ा भी हुआ। महिला ने लिखा कि उसके ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं किसी का उसके इस कदम में कोई दोष नही है। वह अपनी मर्जी से इस अननोन नंबर से परेशान होकर यह कदम उठा रही है। बता दें कि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।