रीवा। इन दिनों जनप्रतिनिधियो को लेकर शोसल मीडिया में लगातार कॉमेंट व वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला व उनके बेटे को लेकर शोसल मीडिया फेसबुक पर आ रही पोस्ट को लेके मामला शुरू हुआ और इसको लेके जमकर हंगामा भी हुआ, रंगकर्मियों सहित पत्रकारों को पुलिस ने पकड़ा और फोटो वायरल किये गए। जिसके बाद अब यह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है और कई बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। वही बीच मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को लेके अमर्यादित कमेंट किये गए और मामला थाने पहुंचा। वही अब रीवा के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी को लेके एक वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो भी फेसबुक पोस्ट पर ही शेयर है जिसको लेके उनके समर्थक निंदा कर रहे हैं तो और भी कई तरह के कॉमेंट आ रहे हैं
। अब यह वीडियो कैसा है और किस तरह से बनाया गया है इसको लेके तो इसे बनाने वाले कि जानकारी दे सकेंगे लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में चेहरा सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी का दिख रहा है जिसमें दारू बदनाम कर डी…, दारू बदनाम कर डी… गाने पर मटकते दिखाया जा रहा है। बता दें कि लगतार सामने आ रहे इस प्रकार के पोस्ट को लेके तरह तरह की बाते भी की जा रही हैं लोंगो का कहना है कि अभी तक लोंग शोसल मीडिया का उपयोग प्रचार-प्रसार व आवश्यकताओं के लिए कड़ते थे लेकिन अब यहां भी राजनीति होने लगी। एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए भी लोंग इसका उपगोग करने लगे। फिलहाल इस मामले को लेके अभी तक किसी प्रकार का कोई एक्शन नही दिखा है केवल प्रतिक्रियाएं जरूर वायरल वीडियो में फैंस दे रहे हैं।