रीवा। लोकायुक्त रीवा टीम द्वारा लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को पति-पत्नी की शिकायत पर दो रिशवतखोरो को एक साथ पकड़ा गया। मंगलवार को होटल के कमरे में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा तो वही सहायक ग्रेड 3 को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। बताया गया कि सुरेश कुमार पटेल पिता स्वर्गीय शोभनाथ पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जो कि उप निरीक्षक पद पर पदस्थ है। उनके द्वारा लोकायुक्त एसपी से शिकायत कर बताया था कि आरोपी चेतराम कौशल पिता स्वर्गीय ग्यासी लाल कौशल जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रीवा हाल निवास होटल राज पैलेस कलेक्ट्रेट के पीछे रूम नंबर 118 निवासी 15 सर्वधर्म कॉलोनी कोलार रोड भोपाल द्वारा नया पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद मामले की जांच कराई गई और मंगलवार को रिश्वतखोर अफसर को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की गई।