सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। किशोरियों के साथ हो रही ज्यादती बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहां महंत सीताराम दास ने राजनिवास जैसे स्थान पर किशोरी के साथ बलात्कार कर मानवता को शर्मसार कर दिया वही इसी के महंत के नक्से कदम पर चलने वाले एक प्राचार्य द्वारा किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने से ब्लैक मेल किया जा रहा था। हालांकि किशोरी की सूझबूझ से वह बच निकली और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इधर विभाग ने भी मामले में जांच बैठा दी है। मंगलवार को जांच टीम स्कूल जांच करने पहुंची तो स्कूल प्राचार्य ही मौके से गायब हो गया।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन से एक ऑडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमे एक छात्रा और प्राचार्य के बीच बात होने का दावा किया जा रहा था। छात्रा को प्राचार्य अकेले में मिलने के लिए दबाब बना रहा है एयर किशोरी उसे माफ करने की बात कर रही। इस ऑडियो को किशोरी द्वारा ही प्राचार्य की पोल खोलने के लिए बनाया गया था। जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ तो शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से जिला सहित प्रदेश स्तर पर हड़कम्प मच गया। मामले को संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित की गई।
मार्तण्ड 2 के प्राचार्य पर आरोप
बता दें कि इस मामले में दावा किया जा रहा है यह ऑडियो मार्तण्ड क्रमांक 2 के प्राचार्य अमरेश सिंह व स्कूल की ही छात्रा के बीच बातचीत का है। मंगलवार को जांच टीम स्कूल पहुँचजी और मामले की जांच की गई। परीक्षा के चलते टीम को इंतजार करना पड़ा जिसके बाद बन्द कमरे में स्टाफ के साथ टीम ने बात की और बयान दर्ज किए। पूरे स्टाफ में करीब 33 लोंगो के बयान दर्ज किए गए हैं। इस दौरान प्राचार्य के आचरण व पूर्व में स्कूल में किसी ऐसी घटना, ऑडियो में आ रही आवाजो सहित अन्य बिन्दुओ पर पूंछतांछ की गई। सूत्रों की माने तो स्टाफ ने इस आवाज को प्राचार्य की आवाज बताया और यह भी बताया गया कि इस बात को लेके विद्यालय में पूर्व से ही चर्चा हो रही थी। बता दें कि जब टीम वहां पहुंची तो स्कूल में प्राचार्य नही था वह पहले ही गायब हो गया। जांच टीम ने कई बार फोन भी किया लेकिन उसने नही उठाया। बताया गया कि मेडिकल अवकाश में जाने को बात प्राचार्य ने फोन पर ही स्टाफ को बताई थी। प्राचार्य का इस प्रकार से गायब होना अपने आप मे उसे दोसी ठहरा रहा है। हालांकि जांच की जा रही है।
छात्रा पहुंची थाने
वही छात्रा ने मामले की शिकायत परिजनों के साथ पहुंच के थाने में दर्ज कराई है। इसमें छात्रा का नाम भी है। जिससे स्कूल में भी जांच की जा रही यह वही की छात्रा है कि नही। बता दें कि छात्रा ने बतौया की प्राचार्य उसे ब्लैकमेल कर मिलने के लिए दबाब बना रहा था।