सतना। रीवा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे खड़े बल्कर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक अंदर ही स्टेरिंग में फंस गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल हाइवे के सतना-रीवा मार्ग पर लामी करही के पास शनिवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे एक ट्रक सड़क पर खड़े बल्कर में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह बल्कर के पिछले हिस्से में घुस गया। ट्रक ड्राइवर ट्रक के केबिन में फंस गया। सूचना मिलने पर रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कटर मंगा कर ट्रक को बल्कर से अलग कराया गया। ड्राइवर को उसके अंदर से बाहर निकाला गया लेकिन गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। बल्कर खराब हो गया था और काफी समय से सड़क किनारे खड़ा था। सतना से रीवा की तरफ जा रहा ट्रक खाली था। ट्रक ड्राइवर के पास लाइसेंस, आधार कार्ड और कोई और ऐसा कागज नही मिला है। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। ट्रक पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर MH450956 के जरिए रामपुर पुलिस ट्रक मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now