सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना। जिले सहित प्रदेश में संपत्ति के विवाद को लेके भाई-भाई एक दूसरे के जान के दुश्मन बन रहे हैं। आलम यह है कि रोजाना ही ऐसे मामलों में बढोत्तरी होती जा रही है। सतना जिले में आये एक ऐसे ही मामले ने लोंगो का दिल दहला दिया। जहां संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला क़र दिया। घटना मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौरेही की है।
सूत्रों के मुताबिक मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम चौरेही में राजकुमार कुशवाहा ने अपने छोटे भाई रामकुमार कुशवाहा उम्र 42 वर्ष पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार की शाम जिस वक्त बड़े भाई ने छोटे भाई की जान लेने की कोशिश की, वह खेत मे काम कर रहा था। राजकुमार ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी के दनादन कई वार किए। पास में ही काम कर रहे दोनों के चाचा आनंदी और हरिश्चंद्र ने दौड़ कर बीच बचाव शुरू किया तो आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में छोटे भाई रामकुमार को रात लगभग साढ़े आठ बजे सतना जिला अस्पताल ले आया गया।परिजनों ने मुताबिक घटना की वजह संपत्ति का विवाद है।
राजकुमार और रामकुमार के पिता की मृत्यु 10 साल पहले हो चुकी है। बड़ा भाई राजकुमार संपत्ति बेचने पर उतारु है। वह बहनों और मां के हक की संपत्ति भी बेच देना चाहता है जिसका रामकुमार विरोध करता है।इस कारण से बड़ा भाई खुन्नस मानता है। सोमवार को भी दोनों के बीच इसी मसले पर कहासुनी हुई जिसके बाद छोटा भाई खेत में काम करने आ गया। पीछे से राजकुमार भी वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से उसने छोटे भाई पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। फिलहाल उपचार जारी है। इस घटना ने पूरे गांव में हड़कम्प मचा दिया, संपत्ति के विबाद को लेकर हर जन यही चर्चा कर रहा है।