रीवा। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला है। जहां पर दो युवक सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट कर समाज में भड़काने की भावना को उत्पन्न कर रहे थे और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। मामला रीवा पुलिस के संज्ञान में आते ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सिटी कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए, 298, 505 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि शोसल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को लेके पूर्व में ही कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन ने आदेश जारी किए थे। रीवा कलेक्टर ने बीते दिनों प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को दिशा निर्देश दिया था, कि किसी भी भ्रामक खबरें या आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित ना करें. लेकिन रीवा जिले में दो युवकों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा था, वैसे बीते दिनों हुई खरगोन और देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की तरह यहां भी माहौल बिगाड़ा जा सकता था लेकिन रीवा पुलिस ने आरोपियो के मंसूबे में पानी फेर दिया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now