रीवा। जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह है कि अब तो सुरक्षा के बीच भी चोर वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। विन्ध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में चोरों ने चोरी कर हड़कम्प मचा दिया। अस्पताल परिसर से चोरों ने 18 ऐसी की कॉपर केबल पार कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब सुरक्षा में सुरक्षा कर्मी तैनात थे। इस चोरी की बारदात ने अस्पताल में हड़कंप मचा दिया है। मामला की शिकायत अमाहिया थाने में की गई है। हालांकि फिलहाल एफआईआर दर्ज नही हुई है। पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हाइट्स कंपनी के पास हैए जिसके द्वारा करीब 250 से अधिक कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। ऐसे में इतने सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब वर्ष में 42 लाख रुपये खर्च के बाद भी इस प्रकार चोरी की वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
तीन सदस्यीय टीम गठित
बता दें कि चोरों ने अस्पताल में वीआरडीएल लैब सहित आउटडोर के पास लगे करीब 18 ऐसी की केबल पार की है। जानकारों के हिसाब से यह करीब 3 लाख रुपये के ऊपर की चोरी है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई हैए जिसके द्वारा नुकसान का अनुमान लगाया जाएगा। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही सुरक्षा व्यवस्था देख रही कंपनी से वसूली की जाएगी।
दो संदिग्ध से हुई पूंछतांछ
जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने अमाहिया थाने में की है। जिसके बाद अमाहिया पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मामले में दो संदिग्ध को पूंछतांछ के लिए ले जाया गया था लेकिन कुछ स्पष्ट नही हुआ। वहीं पुलिस खुद हैरान है कि इतनी सुरक्षा के बीच चोरी हुई कैसेए वही चोरी हुई कि नही या फिर राशि मे बंदरबाट करने ऐसा किया गया यह भी चर्चा हो रही है। हालांकि मामले की जांच पुलिस कर रही है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
छोटी-मोटी चोरी दबा देते हैं जिम्मेदार
बता दें कि यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी चोरी की कई वारदाते भरी सुरक्षा के बीच हो चुकी है। अस्पताल से पंखा, कूलर से लेकर केबल व अन्य चोरी के चर्चे होते रहते हैं। हालांकि कुछ मामलों दबा भी दिया जाता है। मरीजो के साथ चोरी के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लाखों का किया जा रहे खर्च पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि सुरक्षा व्यवस्था देख रही कंपनी मनमानी काम करती है। जिम्मेदारों की सह पर कर्मचारी भी पूरे सुरक्षा में नही लगाए जाते और बिल पूरे का बना शिय जाता है। अब भी जांच का गंभीर विषय है।
अस्पताल में ऐसी के कॉपर केबल चोरी हुए हैंए शिकायत थाने में दर्ज कर दी गई है। तीन सदस्यीय कमेटी गठित हैए नुकसान के आंकलन कर रिपोर्ट देगी। जिसके हिसाब से सुरक्षा कंपनी से वशूली की जाएगी।
डॉ अवतार सिंह, अधीक्षक एसजीएमएच।
——–
अस्पताल से एसी केबल चोरी होने की शिकायत हुई है। जांच की जा रही हैए कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई थी। फिलहाल एफआईआर नहीं दर्ज है।
शिवा अग्रवाल, अमहिया थाना प्रभारी।