रीवा। जिले के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के अब भी जनता के सवालों का जबाब नही मिल रहा है। अब भी लोंग इस घटना को लेके सवाल कर रहे हैं। सबसे अहम सवाल तो राजनिवास में जिस कमरे में रेप हुआ कमरा नंबर 4 के अलॉटमेंट को लेके है, जिसका जबाब अब तक जनता को नही मिला। बुक कराने में सहयोग करने वाले अंशुल मिश्रा को तो जेल भेज दिया गया लेकिन बुक करने वाले और इससे जुड़े लोंग अभी भी भूमिका को स्पस्ट नही किया जा रहा है। बता दें कि इस सवाल के जबाब को लेके ही समाजसेवी वीके माला ने संभागायुक्त अनिल सूचारी से शिकायत की थी। संभागायुक्त ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और इस सम्बंध में जबाब कलेक्टर रीवा से मांगा है। समाजसेवी वीके माला ने शिकायत में कहा था कि राजनिवास में ऐसे लोंगो को कमरा आवंटित किया गया था? जिनका लम्बा आपराधिक रिकार्ड है। इस कारण आवंटित कमरे के भीतर गई लड़की को बुलाकर उसके साथ रेप किया गया। इसी मामले की जांच की मांग उठाई थी। दुष्कर्म का आरोपी महंत समदड़िया बिल्डर के कार्यक्रम को लेके आया था और सबके साथ खुलेआम घूम रहा था जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में खुद प्रशासन लगा था। उन्होंने कहा कि लोंग जानना चाहते हैं कि आखिर दुष्कर्म के आरोपी के साथ घूम रहे हिस्ट्रीशीटर के नाम से किस अधिकारी व नेता के कहने पर रूम बुक हुआ।