रीवा। रीवा संभाग के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा, भारतीय सेना में पदस्थ्य देश सेवा कर रहे तीन जवानों को खो दिया। जहां एक ओर जम्मू में शहीद हुए एसआई शंकर प्रसाद पटेल को अंतिम विदाई दी गई, वही सीधी जिले में भी सेना में देश की सेवा लर रहे जवान को अंतिम विदाई दी गई। वहीं सेना में सूबेदार मेजर की जिम्मेदारी संभाल रहे हनुमानदीन शर्मा और उनकी पत्नी सड़क हादसे का शिकार हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बता दें पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर एक स्कूल के सामने टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर के खंभे से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दम्पति की मौत हो गई।
बताया गया कि मध्यप्रदेश के रींवा निवासी हनुमान दीन शर्मा (45) अपनी पत्नी सुभद्रा शर्मा (42) के साथ लखनऊ से रायबरेली के रास्ते रीवा जा रहे थे कि एक स्कूल के सामने उनकी गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर हाई वे के दूसरी ओर सड़क पर एक खंबे से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में दम्पति की मौत हो गयी। हनुमानदीन शर्मा सेना में सूबेदार मेजर थे और उनकी तैनाती इस समय बाराबंकी में थी।हनुमानदीन शर्मा कार खुद ड्राइव कर रहे थे।
वह जैसे ही कन्नांवा गांव के पास पावर स्टेशन के करीब पहुंचे अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद सीसीटीवी लगे खंभे से जा भिड़ी। हादसे में पति-पत्नी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि इस खबर की जानकारी होते ही गृहग्राम सहित पूरे जिले में शोक की लहर है। देश की सेवा में जुटे सूबेदार की मौत की खबर से हर कोई दुखी है।