सतना। इन दिनों भीषण गर्मी के बीच आग का कहर जारी है, इस आग के कहर ने लाखो रुपए की फसल अब तक जलकर खाक हो गई है। बता दें कि कि सतना जिले में भी दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया हैं, जहां ऐसे ही नरवाई की आग से फैली आग में 80 वर्षीय वृद्धा जिंदा झुलस गई। जानकारी के मुताबिक सतना शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित करही कोठार में नरवाई की आग ने बैजनाथ विश्वकर्मा के कच्चे घर को अपनी जद में ले लिया। आग की चपेट में आने से बैजनाथ की मां पार्वती 80 वर्ष की मौत हो गई। मां को बचाने की बैजनाथ और उसके बेटे सुनील ने खूब प्रयास किए लेकिन इस प्रयास में वे नाकाम हो गए और वह भी आग की चपेट में बुरी तरह से फंस गए। बता दें कि रविवार को ग्राम अहिरगांव में नरवाई में आग लगी थी, जिस पर काबू नहीं पाया जा सका, लिहाजा वह बढ़ते हुए आगे 10 किमी का फासला पार कर गई। करही कोठार गांव तक जा पहुंची, जहां वृद्धा पार्वती अपने कच्चे घर में सो रही थी। आग की एक चिंगारी उड़ कर उसके घर पर पड़ी और देखते ही देखते कच्चा घर आग की लपटों से घिर गया। बगल में ही दूसरे घर मे मौजूद पार्वती के पुत्र बैजनाथ और पोते सुनील ने आग देखी तो वृद्ध मां को बचाने दौड़ पड़े। लेकिन देखते ही देखते खाट पर सो रही पार्वती आग की लपटों में जिंदा जल गई। उधर पिता पुत्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसी कच्चे घर में बैजनाथ का लगभग डेढ़ सौ कुंतल अनाज भी रखा थाए जो शनिवार को ही खेत से लाया गया था।