रीवा। जिले में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक बाप ने दरिंदगी की है जिसने बाप-बेटी के पावन रिश्ते को ही शर्मशार कर दिया है। इस घटन के खुलासा होने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जानकारी होते ही शराबी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। मां की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई।
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक जिले के सगरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अपने ही बेटियों के साथ दुष्कर्म किया, यह दुष्कर्म एक बार नहीं बीते सात वर्षो में दोनो बेटियों के साथ बारी-बारी से होता रहा, पहले तो मां और बेटियां चुप रही लेकिन शराबी बाप की ज्यादती जब ज्यादा बढ़ी तो उनके द्वारा शिकायत महिला थाना में की गई। शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सगरा व महिला थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया गया।
मां के साथ भी हुई ज्यादती
बता दें कि शिकायत में शराबी बाप की करतूत का पर्दाफाश करते हुए मां व बेटियों ने बताया कि वह उनकी मां के साथ भी ज्यादती करता रहा, जिसकी शिकायत पूर्व में भी थाने में की गई। मां-बेटियों बाप की दरिंदगी से परेशान होकर रीवा में किराए का मकान लेकर रहने लगी तो वह और परेशान करने लगा व बेटियों को वापस घर भेजने का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद मां-बेटियों ने शिकायत की है।
०००००००००००००