सतना। शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाले मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं, हाल ही में स्कूल प्राचार्यो द्वारा की गई अश£ीनता के बाद अब सतना जिले के नगौद में प्रोफेसर का कारनामा सामने आया है। इसको लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। जलद त्रिमूर्ति कॉलेज पहुंची युवती न प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। युवती खुद को युवक की पत्नी बता रही थी और जमकर हंगामा किया। उसके द्वारा मंदिर में की गई शादी के कुछ फोटो भी दिखाए गए है। अब प्रोफेसर 20 लाख रुपए की मांग कर रहा है।
क्या है मामला…
शुक्रवार की सुबह जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय में पहुंचकर युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती के अनुसार कॉलेज के प्रोफेसर बृजेन्द्र सिंह पटेल निवासी गुढ़वा उचेहरा की पहली पत्नी है। उसने बृजेन्द्र से शादी की फोटो दिखई और कहा कि 2016 में दोनो के बीच प्रेम प्रसंग हुआ तब प्रोफेसर की नोकरी नहीं लगी थी। युवती को प्रोफेसर ने प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए इसके बाद उनके द्वारा मैहर में मंदिर में शादी की गई और कहा गया कि नोकरी लगने के बाद रीति रिवाज से शादी करेंगे लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा है। 2019 में अदालत में शादी संबंधी एक वचन पत्र भी बनवाया गया था।
मांग रहा 20 लाख रुपए
बता दें कि युवती ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया है कि अब प्रोफेसर बृजेन्द्र पटेल शादी के बदले 20 लाख रुपए की मांग कर रहा है। युवती ने बताया कि उसके द्वारा थाना, एसपी व महिला आयोग से शिकायत की लेकिन मुकादमा दर्ज हुआ पर कार्यवाही नहीं हुई। बता दें कि युवती के हंगामे के बीच कॉलेज स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगा रहा व वह अपने प्रोफेसर पर लग रहे आरोप के अनुसार उसकी करतूत पर चर्चा करते रहे।
००००००००००००