रीवा। शहरी क्षेत्र में एक बारात में बारातियों की शराब खोरी उन पर भारी पड़ गई। शराब पीकर हंगामा कर रहे बारातियों व नशे में धुत दूल्हे से नाराज होकर दुल्हन ने बारात को वापस लौटा दिया और शादी से इनकार कर दिया। हालांकि इस इनकार के बाद बारातियों की बुद्धि खुली और उनके द्वारा मान मनोवल का प्रयास किया गया लेकिन दुल्हन और उसके घर वाले नही माने और बारात को वापस ही जाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक शहर के नेहरू नगर में रहने वाले प्सूश मिश्रा का विवाह गढ़ थाना क्षेत्र पहिलयार की युवती के साथ तय हुआ था। जिनका विवाह आशियाना मैरिज गार्डन गुलाब नगर से होना था। सोमवार को बारात पहुंची, आरोप है कि दूल्हा सहित उसके साथी व अन्य बाराती नशे में थे और द्वार चार में हंगामा कर रहे थे। द्वार चार से जब दूल्हे को जयमाला के लिए ले जाया गया तब भी बाराती उत्पाद मचाते रहे, दूल्हा भी नशे में था, यह सब देख दुल्हन भड़क गई और शादी से साफ इंकार कर दिया। बता दें कि बारातियों का हंगामा देख लड़की वालों ने इसकी शिकायत भी थाने में की है, परिजन अपने खर्च की मांग कर रहे थे, सूत्रों की माने तो दोनो पक्षो के बीच साढ़े चार लाख रुपए में समझौता भी किया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी पक्ष ने नहीं की है।
भाजपा नेता का है भाई
बता दें कि नेहरू नगर निवासी प्यूष मिश्रा भाजपा नेता का रिश्ते का भाई है, भाजपा नेता को भी बड़े पद की जिम्मेदारी कार्यालय में दी गई है ऐसी बात सामने आ रही है। वहीं चर्चा यह भी है कि भाजपा के नेता इस मामले को लेकर पुलिस व मीडिया पर दबाव भी बना रहे थे ताकि मामला किसी की जानकारी में न आए। हालांकि लड़की पक्ष ने साफ शादी से इंकार कर अपने खर्च की मांग की थी इसी बात को लेकर विवाद हो रहाथा। शिकायत भी पुलिस तक पहुंची है।
इंजीनियर बताकर तय हुई शादी
बता दें कि युवक के परिजनो न झूठ बोला था कि उनका बेटा इंजीनियर है, इसके अलावा उसकी एक शादी पहले हो चुकी है इस बात को भी छिपाया गया। युवक पिता नागेन्द्र मणि मिश्रा रिटार्यड जेडी हैं। लड़की पक्ष का कहना है कि उनसे हर बात झूठ बोलकर विवाह तय किया गया व शादी के दिन जमकर शराब के नशे में हंगामा मचाया गया।
०००००००००००००