रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां 9 वर्ष के किशोर का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला है। घर में 9 वर्ष बाद बेटी के जन्म की खुशिया मनाई जा रही थी इसी बीच इस घटना से पूरे घर में मातम छा गया। हालांकि यह घटना की सच्चाई क्या है अभी तक साफ नहीं हुआ है। आखिर मात्र 9 वर्ष के बेटे का शव कैसे बाथरूम में लटका इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है, यह मर्डर है या फिर आत्महत्या अब तक यह भी साफनहीं है।
——–
क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम अगडाल में रहने वाले विजयकांत मिश्रा के घर 9 वर्ष बाद बेटी का जन्म हुआ था जिसका बरहांव कार्यक्रम आयोजित किया गया था, परिवार इस जश्र में पूरी तरह से डूबा हुआ था, इसी बीच घर के सदस्य बाथरूम का उपयोग करने गए तो देखा कि उनके 9 वर्षीय बेटे मोक्ष मिश्रा का शव बाथरूम में दुपट्टे से लटका हुआ है। इस घटना ने हड़कंप मचा दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है।
अंदर से बंद था दरवाजा
जानकारी के मुताबिक जब बाथरूम का उपयोग करने घर वाले गए तो दरवाजा अंदर से बंद था, पहले तो लोग नहीं समझे लेकिन जब कुछ देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ा गया जिसके बाद 9 वर्षीय मोक्ष का शव अंदर लटकता मिला। बता दें कि यह घटना का कारण क्या है इस संबंध में परिवार वाले खुद कुछ नहीं कह पा रहे हैं।
०००००००००००