रीवा। जिले में एक बार फिर बेरहमी से हत्या का मामला प्रकाश में आया है, सिगदला पुल के नीचे अज्ञात युवक की सिरकटी लाश मिली है, इतना ही नहीं मृतक युवक का दाया हाथ भी कटा हुआ है, बेरहमी इतनी की उसके गुप्तांग को बुरी तरह से कुचला गया है। जानकारी के मुताबिक थाना नईगढ़ी के ग्राम माडंव के समीप पुल के नीचे राहगीरों द्वारा अज्ञात युवक की लाश पड़े मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जब मौके पर पहुंची पुलिस तो पाया कि युवक की लाश से सिर अलग है और आएं हाथ का पंजा भी कटा हुआ है। इसके अलावा युवक के गुप्तांग को बेरहमी के साथ कुचला गया है। इतनी बेरहमी से हुई हत्या को देश पुलिस सहित ग्रामीणों में भी हड़कंप है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया और बांकि के अंगो की तलाश पुलिस कर रही है। मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है, चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही बेरहमी से युवक की हत्या की गई है।