रीवा। मध्यप्रदेश की रणजी टीम की घोषणा 25 मई को घोषित की गई। इस टीम में रीवा के मध्यम तेज गेंदबाज ओंकारनाथ सिंह को चयनित किया गया है। वह जिले के 12वें खिलाड़ी हैं जो रणजी टीम में शामिल हुए हैं। जैसे ही यह खबर प्राप्त हुई संभाग के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल उत्पन्न हुआ। विदित हो कि दायें हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले ओंकारनाथ सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1999 को रीवा जिले के ग्राम गघुवानी में हुआ था और उन्होने 12 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके पिता नागेंद्र प्रताप सिंह पुलिस विभाग में पदस्थ है व माता पूनम सिंह गृहिणी है। ओंकार के माता-पिता ने उनकी क्रिकेट की लगन को देखते हुये उन्हे हर संभव सहयोग दिया। उसके पश्चात वो रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी के संपर्क में आये जिन्होने उनकी प्रतिभा को परखा एवं कोच एरिल के मार्गदर्शन में ओंकार ने अपनी गेंदबाजी को दिनों दिन पैना किया, जिसके कारण उनका चयन मध्यप्रदेश की जूनियर टीमों जैसे अंडर-16, अंडर-18 व अंडर-22 टीमों में किया गया इसी दौरान उन्हे बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलौर के कैंप में भी चयनित किया गया। उनके द्वारा लगातार अंतर संभागीय एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओ मे किए गये बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर मध्यप्रदेश के चयनकर्ताओं द्वारा उन्हे राज्य की रणजी टीम में चयनित किया गया। ओंकार के चयन पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि उनके चयन की सूचना बेहद आनंददायक है व संभागीय क्रिकेट के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि का दिन है तथा मै उन्हे सफलता एवं उज्जवल भविष्य के लिये बधाई देता हूॅ। सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि ओंकार का राज्य की रणजी टीम में चुना जाना यह दर्शाता है कि प्रदेश में तेज गेंदबाजों की असली खदान रीवा में है तभी रीवा से एक के बाद एक तेज बालर चुने जा रहे है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो आने वाले दिनों में रीवा संभाग एवं प्रदेश का गौरव बढ़ायेंगे। ओंकार को गेंदबाजी की बारीकियॉ सिखाने वाले उनके कोच एरिल एंथोनी ने कहा कि ओंकार एक समझदार गेंदबाज है और उनमें बल्लेबाजों की कमियॉ पढऩे की अच्छी समझ है जो उनकी सफलता का प्रमुख कारण है। वो निश्चित रूप से इस अवसर का पूरा उपयोग करेंगे व स्वयं को एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेंगे।
इनके अतिरिक्त आरडीसीए के चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सह-सचिव समीर टंडन, अरूण शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्यीकी, संभाग के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जयंत खन्ना, राजेश शुक्ला, फरीद खान, शैलेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, संजय सिंह, महेंद्र ंिसह, अभिनव भट्ट ,शकील खान, रीवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संभागीय चयनकर्ता, वासुदेव सिंह, प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कुश पाण्डेय, अजय सिंह टूनामेंट कमेटी के चेयरमैन इंजी. राजेंद्र शर्मा महाराजा स्कूल के चेयरमैन व आरडीसीए सदस्य देवेंद्र सिंह, सहित अन्य पूर्व खिलाड़ी चंदू खुशलानी डी.दीपक कपूर, महेंद्र सिंह, विवेक वर्मा, वरिष्ठ अंपायर विजय बाजपेयी, क्यूरेटर खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, बीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव एवं स्कोरर धीरेंद्र सिंह चौहान, अंपायर राकेश कुमार बसंत, धीरेंद्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला, अजय अवस्थी, डॉ.संजीव मिश्रा, तारिख खान, राहुल शर्मा, अखिलेश गुप्ता, प्रवीण सिंह नन्हे, पवन तिवारी, जीतेंद्र गुप्ता, रोहित सिंह, विकास सिंह सहित जिला क्रिकेट सघों सतना , सीधी व सिंगरौली के सचिव आनंद सिंह, उपेंद्र सिंह व पुरूषोत्तम सिंह आदि ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित की हैं।
०००००००००००००००००