रीवा। युवा पीढ़ी में सोसल लव बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। सोसल साइट के जरिये जान-पहचान होना फिर यह जानपहचान दोस्ती और प्यार में बदल जाना आम हो गया है। लगातार ही ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है जिसमे एक युवक को फेसबुक से ऐसा प्यार हुआ कि वह घर में रखी 5 लाख की नगदी ले रफूचक्कर हो गया और अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। हालांकि परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और युवक को पकड़कर वापस ले आई।जानकारी के अनुसार मामला रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र का है। जहां युवक के परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक पिछले 4 दिनों से घर से गायब है। घटना के वक़्त परिजन घर में नहीं थें, जब वे लौटकर घर आएं तो युवक और आलमारी में रखे 5 लाख रूपए गायब थें। परिजनों की शिकायत पर रीवा जिले की बिछिया पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है और साइबर सेल के जरिए युवक का लोकेशन ट्रैस किया गया। पता चला कि युवक कोलकाता में है। जिसके बाद उसे लेने पुलिस पहुंची और वापस ले आई। पुलिस की पूंछतांछ में युवक ने बताया ई उसकी फेसबुक में कोलकाता की एक लड़की से बात होती थी जिससे उसे प्यार हो गया है।और वह उससे मिलने गया था। पुलिस ने युवक से 5 लाख बHई बरामद कर लिए है अन्य बिन्दुओ पर भी जांच की जा रही है।