रीवा। राजनिवास के कमरा नंबर 4 के बाद अब सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिफ्ट नंबर 5 में युवती को हवश का शिकार बनाने का प्रयाश किया गया है। मामला मंगलवार का है जब पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी व अस्पताल स्टाफ गांधी मेमोरियल अस्पताल में कायाकल्प के तहत हुए निर्माण कार्यो के लोकार्पण में व्यस्त था तब सुपर स्पेशिलिटी के लिफ्ट ऑपरेटर ने मौका देख अस्पताल के ही महिला कर्मचारी पर लिफ्ट में अटैक कर दिया। हालांकि वह अपने मंसूबे पर कामयाब नही हो सका और युवती ने हंगामा मचा दिया और हड़कम्प मएच गया। मौका देख लिफ्ट ऑपरेटर वहां से भाग निकला और उसे रखने वाला ठेकेदार भी मामला बढ़ता देख रफूचक्कर हो गया। हालांकि मामला अस्पताल अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव तक पहुंच गया है उनके द्वारा जांच कमेटी गठित कर जांच कराने के आदेश दिए हैं इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मीडिया सूत्रों की माने तो अस्पताल के आयुष्मान विभाग में काम करने वाली कम्प्यूटर आपरेटर लड़की के साथ लिफ्ट ऑपरेटर के द्वारा लिफ्ट के अंदर ही जबरदस्ती का प्रयास किया गया। घटना को तूल पकड़ता देख आनन-फानन में लिफ्ट ऑपरेटर पवन मिश्रा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए खुद ठेकेदार दीपक मिश्रा फरार हो गया है। आपको बता दें कि इसके पूर्व संजय गांधी अस्पताल में करोना काल के दौरान भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिसके बाद प्रबंधन के द्वारा मामले को दबाया गया। इस पूरी घटना के संबंध में जब ठेकेदार से संपर्क किया गया तो उसने अपने गांव में होना बताया। अब सवाल यह उठता है कि जब अस्पताल के अंदर अस्पताल का स्टाफ ही सुरक्षित नहीं है तो इलाज कराने आए मरीज व उनके अटेंडर के साथ किस तरह से सही व्यवहार की अपेक्षा की जा सकती है। बहरहाल अब देखना यह है कि अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा के लिये क्या व्यवस्थाएं की जाती है या फिर घटनाएं इसी तरह से प्रकाश में आती रहेंगी
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now