रीवा/भोपाल। रीवा के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के सह आरोपी संजय त्रिपाठी की तबियत बिगडऩे के बाद उनको एसजीएमएच रीवा से भोपाल हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जहां बीते एक सप्ताह से उनका उपचार किया जा रहा था लेकिन अब उनकी तबियत स्वस्थ है। जिसके बाद उनको हमीदिया अस्पताल से भोपाल जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पकड़े जाने के बाद से संजय त्रिपाठी रीवा जेल में थे लेकिन बीते दिनों उनकी तबियत बैरक में अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। पहले जेल अस्पताल में ही उपचार किया गया लेकिन सीरियश होने पर उन्हें अनुमति के बाद एसजीएमएच भेज दिया गया था, यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ और उनको कोर्ट की अनुमति के बाद हमीदिया जेल भोपाल भेजा गया था, जहां बीते एक सप्ताह से उनका उपचार चल रहा था और सूत्रों की माने तो यहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ और संजय त्रिपाठी को भोपाल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। चर्चा के अनुसार संजय को जेल में पैरालिसिस का अटैक पड़ा था, जो धीरे-धीरे शरीर मे पैर से सर की ओर बढ़ता जा रहा था जिसके बाद उनको भोपाल रेफर किया गया था।