रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग की परीक्षाओं में बड़बड़ी नहीं रुक रही है। पीके में शिक्षक नकल कराते पकड़े गए थे। अब मार्तण्ड स्कूल में रुक जाना नहीं परीक्षा के दौरान छात्रा ही उत्तर पुस्तिका लेकर भाग खड़ी हुई। प्रबंधन को अंत में थाना जाना पड़ा। शिकायत तक दर्ज हुई।
ज्ञात हो ही मप्र शिक्षा विभाग ने छात्रों का कॅरियर खराब न हो इसके लिए रुक जाना नहीं की शुरुआत की गई। बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को रुक जाना नहीं में शामिल होकर पास होने का मौका दिया जाता है। इसकी परीक्षाएं फिलहाल संचालित हो रही है। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। सोमवार को हाई स्कूल की परीक्षाएं थी। परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्रमांक 5 में करीब 10 से 12 छात्र ही शामिल हुए थे। परीक्षा केन्द्र में उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ प्रभाकर द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा में अंत तक तो सब ठीक रहा जब कापियों की काउंटिंग हुई तो एक उत्तर पुस्तिका कम निकली। जो उत्तर पुस्तिका छात्रा के क्रम में रखी गई थी। वह पूरी तरह से कोरी थी। परीक्षा कक्ष प्रभारी परीक्षा संचालन समिति को ही झंासा देने में लगे थे। मामला जब सबके सामने आया तो थाना सिविल लाइन में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई हैं।
यह भी है आरोप
सूत्रों की मानें तो उत्तर पुस्तिका जमा करने और संग्रह करने में पर्यवेक्षक की गड़बड़ी सामने आई है लेकिन 10 से 12 छात्र ही परीक्षा हाल में थे लेकिन उन्हें भी वह सम्हाल नहीं पाए। इतना ही नहीं परीक्षा में प्राथमिक और माध्यमिक के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जानी थी लेकिन नियम विरुद्ध हाई और हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई। उसमें भी छात्रों पर नजर रखने में शिक्षक फेल रहे।
शिकायत दर्ज कराई गई है। कोई छात्रा उत्तर पुस्तिका लेकर चली गई है। उसके घर का पता नहीं है। रोल नंबर और नाम दर्ज है।
हितेन्द्रनाथ शर्मा
थाना प्रभारी, सिविल लाइन रीवा
——–
एक छात्रा है वह कापी लेकर चली गई थी। थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद जब दबाव बनाया गया तो अभिभावक लेकर कापी आ गए थे। कापी जमा कर दी गई है।
सुधीर कुमार बांडा
प्राचार्य, मार्तण्ड स्कूल क्रमंक एक
——–
उत्तरपुस्तिका लेकर जाने की जानकारी नहीं है। किसी ने सूचना भी नहीं दी है।
जीपी उपाध्याय
जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा
००००००००००००००००००००