सतना। बस स्टैंड में दिन दहाड़े कंडक्टर के ऊपर बस चढ़ाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनामी आरोपी को यूपी के बांदा से पकड़कर लाई जबकि वारदात में शामिल रहा उसका साथी कंडक्टर अभी फरार है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक कोलगवां थाना अंतर्गत बस स्टैंड में 31 मई की दोपहर लगभग साढ़े 11 बजे चंदेल बस सर्विस की बस नंबर एमपी 19 पी 1115 के ड्राइवर छोटेलाल यादव और कंडक्टर सोनू चिकवा ने बागरी बस सर्विस की बस नंबर एमपी 19 पी 0960 के कंडक्टर मयंक पांडेय के साथ मारपीट की और फिर उसके ऊपर अपनी बस के पहिये चढ़ा दिए। मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया,उसके पेट और कमर पर बस के अगले पहिये चढ़ गए थे। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर्स ने उसे जबलपुर रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद छोटेलाल यादव और सोनू चिकवा दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 तथा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों के ऊपर एसपी सतना ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच टीआई कोलगवां को आरोपी ड्राइवर छोटेलाल यादव पिता मोहनलाल यादव निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती के बबेरू बांदा यूपी में होने की खबर मिली। पुलिस टीम ने बबेरू में दबिश देकर आरोपी ड्राइवर छोटेलाल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी कंडक्टर सोनू चिकवा फरार है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात बस स्टैंड में सवारी भरने को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है। एक ही टाइम पर कुछ मिनट के अंतराल पर दोनों की बसें निकलती हैं। लिहाजा अपनी-अपनी बस में सवारियां बैठाने को लेकर दोनों कंडक्टरों मयंक और सोनू के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान सोनू ने मयंक को सड़क पर पटक दिया तभी ड्राइवर छोटेलाल ने उस पर बस के पहिए चढ़ा दिए
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now