रीवा/इंदौर। इंदौर में रीवा की 27 वर्षीय छात्रा द्वारा किए गए सुसाइड मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, पुलिस कस्टडी में मामले के आरोपी रीवा के संभागीय वित्त लेखा में डिप्टी डायरेक्टर पुष्करनाथ पटेल ने कई राज उगले हैं और पुलिस को मामले से संबंधित कई जानकारी दी हैं। उसने अपने ही दोस्त के बहन को पहले प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर धोखा दिया।
मीडिया सूत्रों की मोन तो आरोपी पुष्करनाथ ने बताया जोकि अनूपपुर जिले के दुल्हरा गांव का रहने वाला है उसने कि 2014-15 में उसके द्वारा एमपीपीएससी क्लियर की गई थी, उसे रीवा में पोस्टिंग मिली। वर्ष 2019 में उसकी शादी हो गई, सूत्रों की माने तो उसकी पत्नी भी सरकारी नवोदय स्कूल में टीचर है। फिर वर्ष 2021 में छात्रा के भाई ने ही दोनों की मुलाकात कराई थी और छात्रा को कंपटीशन के तैयारी के लिए गाइड करने का आग्रह किया था। इसी को लेकर दोनो के बीच बातचीत होने लगी और प्यार हो गया, दोस्ती गहरी होने के बाद छात्रा रीवा में पुष्करनाथ के घर आने में संकोच करने लगी। तब उसने छात्रा को इंदौर में रहकर यूपीएससी की तैयारी के लिए कहा और वह भी कुछ दिन बाद यूपीपीएसयी की तैयारी की बात कर अपनी पत्नी को गुमराह कर जबलपुर कहकर इंदौर चला गया। इंदौर में आरोपी ने छात्रा के होस्टल के पास बॉयज होस्टल में कमरा किराये से ले लिया। यहां दोनों के बीच कई बार संबंध बने।
बताया कि छात्रा पढऩे में काफी होशियार थी उसका पहले ही अटेम्प्ट में यूपीपीएससी क्लियर कर लिया था। इस कारण परिवार वालों को यह उम्मीद थी कि वह मेंस भी क्लियर कर लेगी, लेकिन पुष्करनाथ छात्रा को छोड़कर रीवा चला गया। बात करना बंद कर दिया। युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ पुष्कर ने गलत किया है। वह अवसाद में आ गई और परिवार वालों को यह नहीं बता सकी और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। हालांकि पुलिस अब भी मामले में कई बिंदुओ पर जांच कर रही है।