सतना। नगर निगम चुनाव में टिकत को लेके मंथन चल रहा है। कई नगर निगमो के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं कुछ में प्रक्रिया जारी है। सतना नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के बाद अब वार्ड के पार्षद प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए है। 45 वार्डो के पार्षदो के प्रत्यशिओ की सूची मंगलवार की रात जारी कर दी गई है। कुछ पुराने चेहरों को मौका मिला है तो कुछ ऐसे चेहरे हैं जो पूर्व पार्षद के परिजन हैं। बता दें कि किसी की माँ को टिकट मिली है तो किसी की पत्नी व भतीजी को और कई तो खुद दोबारा मैदान पर हैं। पार्षदो के उम्मीदवार घोषित होने के बाद चुनावी प्रचार तेज हो गया है। वही अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नही की है।