रीवा। नगर निगम के महापौर चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रत्यासी अजय मिश्रा बाबा को घोषित किया गया है, गुरुवार को बाबा कांग्रेस के बड़े लीडरो व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले कांग्रेसी सहित बाबा के समर्थक उत्सव राज विलास मैरिज गार्डन पहुंचे और वहां से रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अजय मिश्रा बाबा मीडिया से रूबरू हुए और जतना के लिए अपनी व कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकताएं बताई। इस दौरान पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, गुरमीत सिंह मंगू सहित सैकड़ो की तदात में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ लीडरों को लेकर चर्चाएं जोरो पर है, कहा जा रहा है कि अजय मिश्रा बाबा को पार्टी के नेताओं के साथ-साथ जनता का भी समर्थन मिल रहा है, इसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि महापौर इस वर्ष कांग्रेस का हो सकता है।