रीवा। संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर फौजी गायब हो गया, हैरानी इस बात की है कि उसके परिजन लगातार अपहरण की शंका व्यक्त कर रहे हैं लेकिन पुलिस कार्यवाही नही कर रही है। ऐसा उसका आरोप है। मामला जमीनी विवाद को भी लेके बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रावेंद्र प्रसाद शुक्ला S/O गुरु प्रसाद शुक्ला जो BSF से रिटायर हो चुके हैं। उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। यह अपने आवास कृष्णा नगर, चिरहुला कालोनी रीवा से दिनांक 03/06/2022 से लापता हैं। इनका बेटा सिद्धार्थ शुक्ला जो कि इंदौर मे रहकर पढ़ाई करता है वह बताया कि पिता से अंतिम बार बात 3 जून को हुई थी। जिसमे उनके द्वारा बताया गया था कि उनके भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है जिससे उनके भाइयों और भतीजों के द्वारा अपहरण करने व जान से मारने की धमकी दी गयी है। इससे वो काफी परेशान थे। उसके बाद से कोई बात नही हुई। दोस्तों को घर भेजकर पता करवाया तो पता चला कि वहां ताला बंद है। बेटे की कोचिंग की फीस और हास्टल की फीस जमा न होने के कारण उसे भी हास्टल से बाहर कर दिया गया। बेटा पहले सभी रिस्तेदारों और पैतृक घर ग्राम पैपखरा, पोस्ट मौरा, जिला सीधी मे फोन कर जानकारी चाही पर कोई जानकारी नही मिली। तब बेटा इंदौर से आकर स्वयं खोजबीन किया किंतु कोई जानकारी हासिल नही हुई। तब बेटा सिद्धार्थ शुक्ला ने पैतृक गांव पैपखरा, (खड्डी), जिला सीधी के थाना क्षेत्र रामपुर नैकिन मे जाकर अपहरण की सूचना दी किंतु थाना मे केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी। बिछिया थाना मे भी अपहरण की रिपोर्ट नही लिखी गयी। रीवा SP को भी लिखित सूचना दी। पर वहां से भी कोई पहल नही हुई। अभी तक रिटायर्ड BSF जवान की तलास पुलिस द्वारा नही की गयी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा न तो पैतृक गांव पैपखरा, सीधी से कोई जानकारी ली गयी, न ही किसी से कोई पूछताछ की गयी, न ही चिरहुला रीवा स्थित आवास के आसपास की CCTV फुटेज खंगाली गयी और न ही अपहृत जवान के मोबाइल का लोकेशन ट्रैस किया गया।