रीवा। नगर निगम चुनाव नजदीक हैं। महापौर के दावेदारी पार्टियों से कई नेताओं ने तो ठोकी पर टिकट नही मिली। भाजपा में तो दावेदारों ने संगठन व पार्टी के डर से चुप्पी साध ली लेकिन कांग्रेस के कुछ दावेदारों ने खुलकर बोलना शुरू कर दिया। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रवेश प्रवक्ता बृजेश पांडेय ने टिकट न मिलने के बाद अपना दर्द शोसल मीडिया में बयां किया था और उन्होंने बताया था कि उनको टिकट न मिलने का एक मात्र कारण स्थानीय नेताओं की चमचागिरी न करना हैं। इस पोस्ट के वायरल होते ही कांग्रेस में बगावत की बाते सामने आने लगी थी और भोपाल में मंथन किया जा रहा था।
अब पार्टी ने बृजेश पांडेय को निष्काषित करने का फरमान जारी कर दिया हैं। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया गया है। बता दें कि निकाय चुनाव के पूर्व जारी इस आदेश के बाद हड़कम्प मच गया है।
हालांकि बृजेश पांडेय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वह कांग्रेस पार्टी का पक्ष मजबूती के साथ राष्ट्रीय स्तर पर रखते रहे हैं। ऐसे में उन पर हुई इस कार्यवाही से उनके समर्थकों मेें भारी आक्रोश है। वहीं चुनाव के बीच हुई इस कार्यवाही का असर चुनाव पर भी पड़ सकता है ऐसी चर्चाएं जोरो पर हैं। हालांकि पूर्व में भी इस प्रकार की कार्यवाही कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई है लेकिन बीच में ही निष्कासन समाप्त कर दिया गया। निकॉय चुनाव के पूर्व ही कांग्रेस के दो नेताओं का निष्कासन रीवा में खतम किया गया था।