भोपाल। प्रदेश में निकाय चुनाव की जंग छिड़ी हुई है। जहाँ एक तरफ प्रचार-प्रसार में ताकत झोंकी जा रही है वही चुनाव जीतने के लिए कई हथकंडे अपनायड जा रहे हैं। इसी बीच एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। जो शायद एमपी के इतिहास में पहली बार हुआ है। भिंड के लहार नगर पालिका से कांग्रेस पार्टी से महिला प्रत्याशी रविवार को अपनी ससुराल से गायब हो गई। प्रत्याशी के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई कि मेरी पत्नी कांग्रेस से वार्ड पार्षद पद की कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार है। वो रात्रि के समय किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इस पर उसे डांटा था। सुबह वो घर से गायब हो गई। फरियादी पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। मीडिया सूत्रों की माने तो लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस प्रत्याशी पद पर महिला उम्मीदवार थी। गत रात्रि महिला अपनी ससुराल मढ़यापुरा से गायब हो गई। पति ने पुलिस से कहा है कि मुझे आशंका है कि जिस युवक से मेरी पत्नी बातचीत कर रही थी उसकी के साथ गई है। पुलिस ने पूरे मामले पड़ताल शुरू कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी के भागने से कांग्रेसियों में हड़कंप मचा है। वहीं वार्ड के रहवासी अपने प्रत्याशी की तलाश में जुटे हैं। बता दें कि चर्चा है कि महिला प्रत्याशी का वीडियो कॉल वाले युवक से प्रेम प्रसंग था और वह उसी के साथ भागी है। हालांकि चर्चा में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच में ही पता चलेगा, कुछ लोंगो का कहना है कि प्रत्याशी चुनाव जीतने में आगे थी यह अन्य प्रत्याशियो की साजिश भी हो सकती है।