सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
शक की बीमारी के जिंदगियों को खराब कर रही हैं कही साथ छूट रहा है तो कही हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एके मामला सीधी में प्रकाश में आया है। यहां एक युवक की हत्या इसलिए कर दी गई कि उसे शक था, इस अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने कड़ते हुए आरोपी को जेल तक पहुंचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र के गांव गोपालपुर में 30 जून को रात में एक व्यक्ति की लाश बीच सड़क पर खून से लथपथ मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच की और कुछ सबूत मिलने पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति त्रिवेंद्रम कोरी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उन्हें जानकारी मिली कि मृतक बिसनी कोरी उर्फ नंदलाल कोरी आरोपी के घर आता था, उसे शंका थी कि उसके उसकी मां के साथ अवैध संबंध थे। जब उसे मौका मिला तो उसने 30 जून की रात को गडासा से उक्त व्यक्ति को मार दिया और फेक दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई कर अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है।