रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अब सूचना का अधिकार(आरटीआई) अधिनियम 2005 के तहत छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति उपलब्ध करायेगा। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने छात्रों को आरटीआई शुल्क 10 रूपये के अलावा छायाप्रति शुल्क 2 रूपये प्रति पृष्ठ देना होगा। उक्त कार्यवाही विश्वविद्यालय के संबंधित कर्मचारियों को आरटीआई अधिनियम के तहत नियत समय पर पूरी करनी होगी। गौरतलब है कि अभी तक विश्वविद्यालय में आरटीआई के तहत छात्र को केवल उत्तर पुस्तिका दिखाने का प्रावधान था। देरसबेर मिलने वाली उत्तर पुस्तिका ठीक से अवलोकन भी छात्र नहीं कर पाते थे। अब उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति लेकर छात्र आराम से अवलोकन कर सकते हैं और फिर आवश्यकतानुसार अपनी आपत्ति विश्वविद्यालय के समक्ष दर्ज करा सकेंगे। बताते हैं कि इस संबंध में कार्यवाही करने राज्य शासन ने विश्वविद्यालय को निर्देशित किया था, जिस पर गत 13 अप्रैल को कार्यपरिषद की बैठक में यह मुद्दा रखा गया। कार्यपरिषद का निर्णय आने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले में आदेश जारी कर दिए।
समय पर करना होगा आवेदन
बताया गया कि विश्वविद्यालय में किसी भी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका अधिकतम 6 माह या 1 वर्ष तक ही रहती है। ऐसे में छात्र को संबंधित छात्र को आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने 6 महीने के अंदर आवेदन करना होगा। उदाहरणार्थ यदि कोई सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर 2021 में हुई है तो उसकी उत्तर पुस्तिकाएं दिसम्बर 2022 तक रद्दी में चली जायेंगी। ऐसे में छात्र को उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति नहीं मिल सकेगी। अतऐव उक्त अवधि के पहले ही छात्र को आवेदन करना होगा।
०००००००००००००