रीवा। रीवा जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया। प्रथम चरण में नगर परिषद मऊगंज, हनुमना तथा नईगढ़ी में पार्षद पदों के लिए मतदान कराया गया। मतदान समाप्ति पर तीनों नगरीय निकायों में कुल 73.46 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर परिषद मऊगंज में 73.03 प्रतिशत हनुमना में 75.60 प्रतिशत तथा नईगढ़ी में 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान में तेजी देखी गई। पंचायत चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी तीनों नगर परिषदों में महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरूषों से अधिक रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने नईगढ़ी, मऊगंज एवं हनुमना के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। कई दिव्यांग और अधिक आयु के मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। तीनों नगरीय निकायों में प्रात: 7 बजे ईव्हीएम के माध्यम से मतदान आरंभ हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा। मतदान केन्द्रों में महिलाओं और युवा मतदाताओं की भीड़ देखी गई। प्रात: 9 बजे तक तीनों निकायों में कुल 20.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 20.04 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 20.51 रहा। मौसम खुला होने के कारण मतदान में लगातार तेजी बनी रही। मतदाता अपना इपिक कार्ड लेकर मताधिकार के उपयोग के लिए मतदान केद्रों में लगातार पहुंच रहे थे। प्रात: 11 बजे तक तीनों नगर परिषदों में 42.64 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें 40.78 प्रतिशत पुरूष तथा 44.
65 प्रतिशत महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत रहा। दोपहर में तेज धूप तथा कुछ स्थानों में छुटपुट वर्षा के बावजूद मतदान में तेजी बनी रही। दोपहर एक बजे तक तीनों निकायों में कुल 56.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें 54.69 प्रतिशत पुरूष तथा 58.57 प्रतिशत महिला मतदाताओं का प्रतिशत रहा। दोपहर बाद 3 बजे तक तीनों नगरीय निकायों का कुल मतदान प्रतिशत 67.7 दर्ज किया गया। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 66.45 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 69.04 रहा। मतदान समाप्ति पर तीनों नगरीय निकायों में कुल 73.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 72.78 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.20 रहा। नगर परिषद नईगढ़ी में कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 69.08 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.01 रहा। नगर परिषद मऊगंज में कुल 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 72.85 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 73.23 रहा। नगर परिषद हनुमना में कुल 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 75.26 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 75.99 रहा। मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान दल वापस लौटकर ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री नगर परिषद में बनाए गए कक्षों में जमा की गई। सभी ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में रखकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया। इनकी मतगणना 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से होगी।
नगरीय निकाय चुनाव में भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा अधिक
रीवा। रीवा जिले में पंचायतराज संस्थाओं के दो चरणों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इन दोनों चरणों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। महिला मतदाताओं की जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण की यह वयार नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में भी बह रही है। प्रथम चरण में तीन नगरीय निकायों नईगढ़ी, हनुमना तथा मऊगंज में पार्षद पदों के लिए किये गये मतदान में महिलायें पुरूषों से आगे रही। प्रथम चरण के लिए तीनों नगर परिषदों में कुल 73.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 72.78 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.20 रहा। नईगढ़ी नगर परिषद में कुल 71.49 प्रतिशत मतदान में पुरूषों का प्रतिशत 69.08 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.01 रहा। हनुमना नगर परिषद में कुल 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष और महिलाओं का प्रतिशत लगभग बराबर रहा। यहां भी महिलायें मामूली अन्तर से आगे रही। पुरूषों का प्रतिशत 75.26 तथा महिलाओं का 75.99 रहा। नगर परिषद मऊगंज में कुल मतदान 73.03 प्रतिशत हुआ यहां पुरूष का प्रतिशत 72.85 तथा महिलाओं का प्रतिशत 73.23 रहा। यहां भी महिलायें मामूली अन्तर से आगे रही। मतदान में महिलाओं की पर्याप्त और पुरूषों से अधिक भागीदारी उनकी जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण को प्रकट करता है।
०००००००००००००